Nora Fatehi: समंदर के बीच जहाज पर किया अमेज़िंग डांस, वीडियो हुआ वायरल-फैंस बोले 'WOW'

Nora Fatehi: समंदर के बीच जहाज पर किया अमेज़िंग डांस, वीडियो हुआ वायरल-फैंस बोले 'WOW'
Nora Fatehi

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बेहतरीन डांसर है. आए दिन नोरा अपने डांस के वीडियोज से फैंस का दिल आसानी से जीत लेती है. अब नोरा का लेटेस्ट डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, विडिओ (Vedio) में नोरा फतेही फ्लोरल ड्रेस (Floral Dress) में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा ने इस डांस वीडियो (Dance Video) को शेयर (Share) करते हुए लिखा कि, स्ट्रेट अप फैक्ट जो जानते हैं. यह मेरे लिए भावुक लिप सिंक है....  साइड नोट....  डेम 2009 के दिन जब हम जेन और फिंच के नीचे लाउड स्पीकर पर इस गाने पर मस्ती कर रहे थे.. टोरंटो डेज...  

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

आपको बता दे कि, नोरा फतेही के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह अपने करीबी फ्रेंड्स (Close Friends) के साथ समंदर के बीच जहाज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फ्लोरल ड्रेस वह बेहद अमेज़िंग दिख रही हैं. नोरा फतेही आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. नोरा आपने इंस्टाग्राम अकॉउंट (Instagram Account) पर आए दिन अपनी लेटेस्ट वीडियोज (Latest Videos) और फोटोज (Photos) शेयर करती है. 

नॉरा फतेही एक मोरक्कन (Moroccan) और कनाडाई डांसर (Canadian Dancer), मॉडल (Model) और एक्ट्रेस (Actress) हैं. नोरा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा की कई फिल्मों (Movies) में नजर आ चुकी हैं. नोरा ने बॉलीवुड फ़िल्म की रोर (Roar) से डेब्यू किया था. जिसके बाद में इन्होंने पुरी जगन्नाध की टॉलीवुड फ़िल्म (Tollywood Movie) टेम्पर में एक स्पेशल डांस (Special Dance) में नजर आई.